भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार
Source:
आप मशहूर सेलिब्रिटी ब्यूटी एक्सपर्ट शाहनाज हुसैन के टिप्स आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं झाइयां कम करने के टिप्स- मुलेठी फेस मास्क मुलेठी के साथ त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से झाइयां कम करने में मदद मिल सकती है. आप इसे फेस पैक के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
Source:
मुलीन से फेस मास्क कैसे बनाएं? फेस मास्क बनाने के लिए मुलेठी पाउडर, लाल चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इन सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. इससे सभी तरह के रैशेज और दाग-धब्बे कम हो जाएंगे।
Source:
एलोवेरा जेल लगाएं एलोवेरा में एलोइन होता है, जो दाग-धब्बों को कम करता है। यह असमान त्वचा को समान करने में मदद करता है। इससे त्वचा में भी निखार आता है.
Source:
एलोवेरा जेल कैसे लगाएं? आप इसे हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. रोज रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और मालिश करें। सुबह अपना चेहरा धो लें.
Source:
एप्पल साइडर विनेगर लगाएं एप्पल साइडर विनेगर प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। यह चेहरे की रंजकता को कम करने में मदद करता है।
Source:
Thanks For Reading!
थाई पर फैट बढ़ रहा है, चलते समय जांघों में लगती है रगड़, इन 3 एक्सरसाइज को करें 1 महीनें में कम होंगी जांघों की चर्बी
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/थाई-पर-फैट-बढ़-रहा-है -चलते-समय-जांघों-में-लगती-है-रगड़ -इन-3-एक्सरसाइज-को-करें-1-महीनें-में-कम-होंगी-जांघों-की-चर्बी/40